बिहार राज्य के शिवहर जिला से मधु ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनकी चार साल की बेटी है। जिसे पढ़ाने के लिए इनको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। जब भी बेटी को ये पढ़ने के लिए कहती हैं,वो तरह-तरह का बहाना बनाने लगती है। कभी कहती है पेट में दर्द है ,कभी कहती है भूख लगी है, इत्यादि। फिर खुद मधु को अपनी बेटी के सामने किताब ले कर पढ़ना पड़ता है। माँ को पढ़ता देखकर बेटी को भी पढ़ने की इच्छा होती है और फिर वो पढ़ने के लिए तैयार होती है।