सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल जी के निर्देश अनुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच की जा रही है इसी क्रम में जांच दल द्वारा श्री राम दूध डेरी बंडोल दूध एवं दूध उत्पादन के गुणवत्ता जाँच हेतु नमूने के लिए इसी कड़ी में राम किशोर साहू मावा विक्रेता 64,400/- अनुमानित मूल्य का 80 किलो अमानत मावा जप्त किया गया इसी तरह प्रिंस ढाबा से पनीर का नमूना लिया एवं सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 32 के तहत सभी को सुधार सूचना पत्र जारी किया गया दूध विक्रेताओं से नमूने लेकर बंडोल स्थित सांची दूध केंद्र में जा क्षेत्र भेजे गए बिना विहित खाद्य पंजीयन के व्यापार करने पर फूड कोर्ट रहिवाडा थाना बंडोल परिसर को खाद्य पंजीयन बनाने तक सील कर खाद्य कारोबार बंद किया गयाl