कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल जी के निर्देश अनुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्यान्न औषधि प्रशासन विभाग के जांच दल द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच सतत जारी 16 फरवरी को शाम दूध डेरी छिंदवाड़ा रोड एवं दिनसा दूध डेयरी प्राइवेट लिमिटेड गोपालगंज से दूध एवं दूध से बने अन्य उत्पादों के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए एवं खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया इसी तरह साहू दूध डेरी छिंदवाड़ा रोड से दूध एवं घी का नमूना लिया गया संबंधित द्वारा बिना विहित खाद्य पंजीयन के व्यापार करने पर प्रतिष्ठा को सील किया गया क्वालिटी दूध डेरी गोपालगंज से दूध एवं माही का नमूना लिया गया तथा स्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ रखने के कारण फफूंद लगा 20 किलो मावा मौके पर ही नष्ट कर युक्त खाद्य परिसर का खाद्य लाइसेंस निलंबित किया गया इसी दौरान जांच दल द्वारा स्थानीय जनों को खाद्य पदार्थों की सुरक्षा एवं उनके रखरखाव की जानकारी दी गईl