निर्मली अनुमंडल के रसुआर गांव से दो लोग गिरफ्तार,जी हा आपको बता दे कि रसुआर गांव निवासी लालू यादव उर्फ लालदेव को निर्मली पुलिस ने गिरफ्तार किया।चुकी वह शराब कांड के अप्राथमिक अभियुक्त थे।वही इसी गांव के दिलेश्वर यादव उर्फ दिले को नदी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।थानाध्यक्ष ने कहा कि दिले यादव के खिलाफ कोर्ट से वारंट था।