खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के इंडियन गैस गोदाम मालपा से 70 सिलेंडर की हुई चोरी जो आपको बता दे की गैस गोदाम संचालक द्वारा चौथम थाना को सूचना दिया गया जो चौथम पुलिस में मौके पर पहुंचकर जय जलियां जो आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व भी 84 गैस सिलेंडर की चोरी कर ली गई थी जो अब तक उनकी खुलासा भी नहीं हुआ जो बीते रात्रि 70 गैस सिलेंडर की चोरी कर ली गई गैस गोदाम की ताला तोड़कर

एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।

गोगरी थाना छेत्र के गोरैया बठान के समीप माँ कटियानी इण्डेन ग्रामीण वितरक के कर्मी के दुवारा मिलने वाली उज्वल उजना गैस फ्री कनकसन. वही प्रेतक परिवार से कर्मी के दुवारा 1000से लेकर 1500 रु लिया जारहा है जिसका ग्रामीणों ने किया विरोध. प्रसासन है बेखबर.