Transcript Unavailable.

कोठीहाट से धनपुर की रोड की स्थिति इतना जर्जर जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता।

फारबिसगंज अनुमंडल मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का नाम - T.1 निरपुर से कुल्हाड़िया तक 5.27 किलोमीटर 314.60773 लाख की लागत से कार्यकारिणी एजेंसी -ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल - फारबिसगंज ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त प्रोषित योजना द्वारा किया जाना था किया जाना था। योजना पट्ट के अनुसार जिस गांव मे कार्य किया जाना था वहां नहीं हो कर दूसरे गांव में किया गया है। बताते चले की योजना पट्ट के अनुसार निरपुर से कुल्हाड़िया तक 5.27 किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य किया जाना था जबकि वर्तमान जगह का बात की जाए तो ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य ओसरी से कुसमाहा पेट्रोल पम्प की किया गया है, ग्रामीणों के अनुसार दो माह पूर्व निर्माण कार्य किया गया है लेकिन निर्माण कार्य होते ही सड़क टूटना शुरू हो गया। जिससे भारी अनियमितता की बू आ रही है।

अररिया जिला के SSB कैम्प से सड़क निर्माण घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है

Transcript Unavailable.

फागन संजीव कुमार यादव मोबाइल पानी की आप सभी को हार्दिक अभिनंदन करते हैं हम फौजी गंज प्रखंड के कुछ महापंचायत की रोशनी को में स्थित है हम अभी रूम सड़क पर स्थिति है धूम सड़क की जर्जर स्थिति को दिखाते हुए आप लोग को मैं बताना चाहता हूं कि फारबिसगंज और कुर्साकाटा की मुख्य मार्ग जोड़ने वाली एप्स सड़क धूम चलाता है जो कि कॉल मी चिकन ज्यादा आगमन है जिसमें आप काफी ज्यादा आवागमन में आते जाते हैं लेकिन इस रूट की दुर्दशा इतनी खराब है जिसका वरना नहीं किया जाता है इस पर कुशवाहा में मानसून के सामान्य विधायक मंचन केसरी का घर है जो इस होकर की रेगुलर जाति आते हैं लेकिन इस रोड की दुर्दशा को नहीं देखते हैं अगर मान शान माननीय विधायक मंत्री को 2014 को अगर जीतना होगा रूट की दुर्दशा को सुधारना पड़ेगा इसमें विधायक पाएगा नहीं और 2024 को जीतने के लिए 2024 के चुनाव को जीतने के लिए आप इस रूट की जर्जर स्थिति को देखते हुए और उनको जल्द से जल्द बनाने का कोशिश किया जाए ताकि इस रोड पर आने जाने में हम लोग को काफी कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े और आप से नम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द इस रोड को बनाने की कोशिश करें और मैं आपसे विनती करना चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द जितना से जितना इस रिकॉर्डिंग को आप इतना सीजन इतना शेयर कीजिए जिसका वरना जिससे मन में विधायक मंचन के प्रति शाहबाद पहुंचे और इस रोड की दुर्दशा को देखते हुए इस बोर्ड को बनाने की कोशिश किया जाए ताकि हम लोग को आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े

अररिया जिला के सिकटी प्रखंड में लाखो की लागत से बनाई सड़क जर्जर हालत में है प्रशासन मौन। सरकार की सभी योजना को फेल होता दिख रहा है अररिया जिला के सभी प्रखंड में ऐसा अररिया जिला में ही क्यों। सवाल बनता है

अररिया जिला के पलासी प्रखंड में एक गांव में पुल नही होने पर बांस के बने चर्ची से पुल पार करना पर रहा है बताया गया की कुछ समय पहले बाढ़ में बने पुल टूट कर पानी में बह गया। जो आज तक उस जगह पुल का निर्माण नही हुआ है लोगो का कहना है को कई सरकार बनने के बावजूद बाढ़ प्रभावित इलाके में किसी की नजर नहीं है

मुख्यमंत्री सड़क योजना जलना हुआ कठिन आप सुन रहे हैं या मोबाइल वाणी सूरज जाकिर पटेल जिला जिला के प्रखंड क्षेत्र के 1 से 20 स्कूल जाने वाली मुख्यमंत्री सड़क जर्जर हो गई इस वजह से आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उसे जाने पर वहां के ग्रामीणों ने कहा लगभग 6-7 सालों से हम लोगों को अरोरा पर ही चलना पड़ रहा है इस वजह से आए दिन दुर्घटना का शिकार कोई न कोई हो ही रहा है वहीं जनप्रतिनिधियों विभाग नहीं दे रहे हैं ध्यान जिस वजह से हम लोगों को बारिश के समय में काफी कठिनाई होती है यह सड़क पर के किसी और सड़क से जाना पड़ता है जिससे 3 किलोमीटर की दूरी 8 किलोमीटर में तय करना पड़ता है वहीं ग्रामीणों ने सड़क निर्माण

सिकटी प्रखंड के तीरा से प्रभाष कुमार बताते है की आवागमन में परेशानी । घटना घटने की संभावना।