जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फुलकाहा थाना पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया

फुलकाहा थाना पुलिस व एसएसबी के जवानों ने 10 किलो गाजा किया बरामद,तस्कर फरार

बिहार राज्य के अररिया जिला से रंजीत ठाकुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं की विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, कटहरा, फारबिसगंज में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी सत्र 2024-25 के लिए बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष द्वारा किया गया

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया,मौके से एक बाइक भी जप्त

मध्य विद्यालय भोड़हर छुट्टी के बाद खुलते ही 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित,09 में से 04 शिक्षक अवकाश में थे

बिहार राज्य के अरारिया नरपतगंज से रणजी ठाकुर ने मोबाइल वानी के माध्यम से बताया कि एसएसबी कर्मी जानकारी के आधार पर नेपाल से बनी बीयर की छियानबे बोतलें बाइक पर नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में ले जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ने में सफल रहे । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय महेश यादव के रूप में हुई है , जो बल्गा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले असरफिर यादव का पिता है ।

बिहार राज्य के अररिया जिला से रंजीत ठाकुर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि एसएसबी 56 वीं वाहिनी कैंम्प फुलकाहा के जवानों ने सीमा पिलर संख्या-189/3 के समीप नेपाल से तस्करी कर ला रहे 31 बोतल मैक डोवेल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया।

56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा द्वारा काफी हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया होली का पर्व सोमवार 25 मार्च को 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में समस्त बाहरी सीमा चौकी स्तर तक काफी उत्साह व जोश के साथ मनाया गया होली का पवित्र त्योहार।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।