सीतापुर। जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में तीन स्थाई शरणालय बनेंगे। बाढ़ के समय इनमें प्रभावितों को शरण मिल सकेगी। इसके लिए सर्वे कर जमीन का चिन्हाकंन कर लिया गया है। शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। बिसवां तहसील क्षेत्र के डलिया गांव में बाढ़ पीड़ितों के लिए स्थाई शरणालय बनाया जाएगा। यहां 0.048 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के शुकुलपुरवा में पौन बीघा जमीन चिन्हित की गई है। महमूदाबाद के तहसीलदार सूरज प्रताप यादव ने बताया कि रिपोर्ट जिले पर भेज दी गई है। लहरपुर के नायब तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि भदफर में जमीन के चिन्हांकन को लेकर सर्वे कराया गया है।