राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि से चल रहे स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतीपुर एवं विकासखंड परसेंडी के ग्राम बाबूगंज स्थित कृष्ण कृपा ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज व परसेंडी पुरवा प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों की जानकारी देते हुए उनसे भेदभाव न करने की अपील की गई व उन्हें इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाने तथा मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास के लिए संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर परसेंडी ब्लॉक के श्री कृष्ण कृपा ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज में उपस्थित प्रबंधक , प्रधानाचार्य , शिक्षकों तथा छात्र छात्रोंओ को जिला अधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया गया जिसे सभी छात्र छात्राओं ने दोहराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू व आशुतोष जोशी ने बताया कि कुष्ठ रोगी की पहचान करना बहुत ही आसान है हमें कुष्ठ रोगियों को खोज कर जल्दी से जल्दी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचना है जिससे उनका समय रहते उपचार हो सके व दिव्यांगता से बचाया जा सके साथ ही कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से व उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने की शपथ दिलाई एवं कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूरा योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।