शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्था,, सेन्ट्रल स्क्वायर फाउण्डेशन नई दिल्ली,, की टीम ने प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता तथा विधालय की गतिविधियों का ज़मीनी स्तर पर अध्ययन एवं आकलन किया, अध्ययन टीम का नेतृत्व शिक्षा विधि और विशेषज्ञ सुवा प्रसन्ना प्रुस्ती ने किया, अध्ययन में शिक्षकों का कक्षा में व्यवहार, छात्रों से भावनात्मक जुड़ाव, विषय वस्तु की प्रस्तुति तथा छात्रों के सीखने की गति, पठन क्षमता आदि के बारे में तकनीकी जानकारी प्राप्त की। अध्ययन टीम ने भाषा और गणित विषय में छात्रों के सीखने की गति एवं क्रम तथा दक्षताओं का जायजा लिया।