पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने भारी पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मार्गो में पैदल ग्रस्त कर लोगों को शांत और सुरक्षा का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से संपर्क कर शांत व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की। स्थानीय मजाशाह चौराहा, गुरखेत बाजार शहर बाजार तक भारी पुलिस बल के साथ उन्होंने पैदल मार्च किया। पैदल गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने एक मोटरसाइकिल पर तीन लोगों के सवार होने नाराजगी व्यक्त कर चालान करने को कहा, उन्होंने ने शहर बाजार स्थित मरकज मस्जिद में पहुँच कर वहां पर मौजूद बच्चों से वार्ता की और उनकी पढ़ाई की भी जानकारी ली, मौजूद बच्चों से पुलिस के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के अलावा क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।