मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के कोतवाली पहुँचने पर उन्हें सलामी दी गई। एसपी ने क्षेत्र के लोगों से बैठक कर कहा कि, पुलिस का काम जनता के सहयोग के बिना नहीं चलता उन्होंने कहा कि आप लोग कोई भी छोटी बड़ी घटना हो तो पुलिस को उसकी जानकारी अवश्य दें, पुलिस अधीक्षक ने किया और मालखाना, हवालात, बैरिक, कार्यालय, भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।