बदलते मौसम के चलते सोमवार को खांसी, जुखाम, बुखार और सांस के मरीजों की भारी भीड़ अस्पताल में इलाज के लिए उमड़ी, मरीजों की भारी संख्या के चलते अस्पताल में प्रवेश करने में लोगों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि 433 खांसी, जुखाम, बुखार, सांस एवं अन्य रोगों के नए मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया वहीं 270 पुराने मरीजों ने भी डॉक्टरों को दिखाकर दवाइयां लीं। डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि बदलते मौसम के कारण सोमवार को अधिकांश मरीज खांसी जुखाम बुखार के इलाज के लिए अस्पताल आए जिन्हें विभिन्न डॉक्टरों ने जांच कर दवाइयां दीं।