शुक्रवार को हुई मारपीट में घायल सईद उर्फ चीना पहलवान को इलाज के लिए रविवार को परिजन उसे लखीमपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज है और घायल की मृत्यु होने पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।