लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदफ़र चौकी से 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी, पुलिस को दी गई सूचना। जानकारी के अनुसार ग्राम भदफ़र निवासी भाई लाल पांडेय पुत्र इंद्रपाल व सत्यम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय जयशंकर लाल ने भदफ़र चौकी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते गुरुवार की रात भदफर चौकी के पश्चिम में लगभग चौकी से 100 मीटर की दूरी पर लिस्टर इंजन 10 हॉर्स पावर का लगा हुआ था जिसे रात में अज्ञात चोरों ने मिलकर इंजन के ग्लास हेड व ब्लॉक तथा हवा डालने वाला कंप्रेसर खोल लिया,तथा उक्त चोरों ने सत्यम के इंजन को भी चोरी का प्रयास किया परंतु बोल्ट ही खोल सके मशीन नहीं खोल पाये। पीड़ित भाई लाल पांडेय व सत्यम मिश्रा ने चौकी पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।