नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन, भारी संख्या में ग्रामीणों ने किया प्रतिभाग। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने दीक्षा एप, रीड एलांग एप, निपुण लक्ष्य एप, डीबीटीऔर ऑपेरशन कायाकल्प के बारे में बहुत ही रोचक ढंग से जानकारी देते हुए प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कलाकर सूरज गौतम, सरबजीत सिंह, नवाब संदीप देव, इकबाल,विशाल, ज़रीन अंसारी आदि ने बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निपुण भारत मिशन, छात्रों से सम्बन्धित सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तथा बच्चों को प्रति दिन विधालय भेजने आदि मुद्दों पर नाटक और रंगमंच के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां देकर अभिभावकों को जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाध्याक अनवर अली, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, राजीव कुमार, रामावती वर्मा, उमेश चन्द्र तथा भारी संख्या में ग्रामवासी और अभिभावक मौजूद थे, कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को बच्चों को प्रति दिन विधालय भेजने तथा बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहने और सरकारी आदेशों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया। इसी क्रम में ग्राम शादी फत्तेपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों को शिक्षा के लिए जागरुक किया।