जहांगीराबाद(सीतापुर)। सेवता विधानसभा अन्तर्गत मवासेपुर गांव में अपनादल (एस) की मासिक समीक्षा बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष कालिका प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच अपना दल(एस) रामसिंह वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव वीरेन्द्र कुमार पटेल मौजूद रहे। संचालन विधानसभा महासचिव सुधाकर कुमार मिश्र ने किया। बैठक शुरू होने से पहले अतिथियों और कार्यकर्ताओं द्वारा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर व लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल तथा दल के संस्थापक बोधिसत्व डा० सोनेलाल पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।