सीतापुर। ब्लॉक स्तर के जिम्मेदार अफसर व कर्मियों की लापरवाही से करीब 347 अपात्र व्यक्तियों को आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिया गया है। इन्हे एक करोड़ 74 लाख रुपये दिए गए। विभिन्न स्तरों से इसका खुलासा होने के बाद लाभार्थियों के खाते में भेजी गई धनराशि की वसूली की तैयारी की जा रही है। सीडीओ की सख्ती के बाद सभी बीडीओ को शीघ्र वसूली के निर्देश दिए गए हैं। जिले के 19 ब्लॉक क्षेत्रों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पीएम और सीएम आवास योजना के लाभार्थियों काे आवासीय सुविधा दिए जाने में गड़बड़झाला किया गया है। अपात्रों का चयन कर धनराशि उनके खाते में भेजी गई है, जबकि तमाम पात्र भटक रहे हैं। प्रभावितों की ओर से इसकी शिकायतें निरंतर की जा रही हैं।