सिधौली/सीतापुर। नगर पंचायत ने बुधवार को कूड़ा बेचकर करीब 50 हजार रुपये कमा लिए। बहादुरपुर मोहल्ले में नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर पर कूड़े की बिक्री की गई। मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केंद्र (एमआरएफ) पर गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर बेचा गया। इस दौरान करीब 5,858 किलो प्लास्टिक, गत्ता व बोतलें बिकीं। वेस्ट मटेरियल से नगर पंचायत की आर्थिक आय में वृद्धि का यह अनूठा प्रयोग किया गया। अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने बताया कि इससे नगर पंचायत को 50 हजार रुपये आय प्राप्त हुई है। आगे भी यह क्रम चलता रहेगा। यह रकम नगर क्षेत्र में होने वाले विकास कार्याें पर खर्च की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर कूड़ा ले जा रहे वाहनों को रवाना किया।