सीतापुर। सीएचसी नैमिषारण्य की क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 बेड की जाएगी। इससे मरीजों को यहां पर भर्ती करके बेहतर तरीके से इलाज दिया जाएगा। सीएचसी के विस्तार की मंजूरी मिल गई है। सीएचसी मिश्रिख के अधीन पहले पीएचसी नैमिषारण्य थी। लेकिन नैमिषारण्य में रोजाना देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए इसे सीएचसी का दर्जा दे दिया गया था। यहां पर 50 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। अब इसकी क्षमता में वृद्धि होगी। 100 बेड का अस्पताल होगा। साथ ही जांच की सुविधाओं में इजाफा होगा। एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य सुविधाएं होंगी। इससे मरीजों को इलाज कराने में काफी सुविधा रहेगी। नैमिषारण्य से मिश्रिख सीएचसी की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। अगर मरीजों को यहां पर भर्ती होने में समस्या आती है तो उन्हें मिश्रिख भेज दिया जाता है। अगर इसकी क्षमता वृद्धि हो जाएगी तो मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होगी। इससे मरीजों की भागदौड़ बच जाएगी।