सीतापुर। जिले के 19 विकास खंडों के 1086 विद्यालयों ने यू डायस पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल अपडेट नहीं की है। इसमें अधिकांश संख्या शहरी व नगर क्षेत्र में स्थित विद्यालयों की है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने इसकी समीक्षा कर स्कूलों को जल्द डाटा बेस अपडेशन का निर्देश दिया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इसमें करीब 600 स्कूल शहरी व नगर क्षेत्र में स्थित हैं। परिषदीय संग वित्त पोषित विद्यालय भी सूची में शामिल हैं। इस सूची में कुछ मदरसे भी शामिल हैं। गौरतलब है कि जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी शिक्षण संस्थानों को यू डायस पोर्टल पर अपना डेटा बेस अपडेट करना है। बृहस्पतिवार को इसकी समीक्षा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 1086 स्कूलों को चिन्हित किया है। इन स्कूलों ने यू डायस पोर्टल पर अपना डेटा बेस अपडेट नहीं किया है। डेटाबेस अपडेट न होने के कारण स्कूलों में शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचने में समस्या आएगी। जिसमें मध्यान्ह भोजन योजना, यूनीफार्म व विद्यालय में अन्य योजनाएं शामिल हैं।