सीतापुर। जिले में पहले औद्योगिक पार्क की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। रस्योरा में 15 एकड़ में 6.37 करोड़ रुपये से औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ का ऋण मंजूर किया है। पहली किस्त में 2.50 करोड़ रुपये का चेक बुधवार को मुख्यमंत्री ने उपायुक्त उद्योग को सौंप दिया है। उद्योग विभाग की ओर से संचालित निजी औद्योगिक पार्क के विकास को लेकर प्लेज योजना के अंतर्गत प्रस्ताव शासन भेजा गया था। मुख्यमंत्री ने इसे मंजूरी दे दी है। लखनऊ के लोक भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर प्लेज पार्क के लिए प्रथम किस्त के रूप में 2.50 करोड़ रुपये का चेक उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्त को दिया। जिले में यह पहला औद्योगिक पार्क होगा, जबकि प्रदेश में बनने वाले सात औद्योगिक पार्कों में से एक भी। शहर से सटी रस्योरा ग्राम पंचायत में 12 एकड़ में औद्योगिक पार्क विकसित होगा।