किसानों की मदद के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान ऋण पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर किसान क्रेडिट कार्ड खाताधारकों से जुड़ी जानकारियाँ उपलब्ध रहेंगी। इस पोर्टल के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारकों को सब्सिडी वाला कर्ज पाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सभी केसीसी खाताधारकों का सत्यापन आधार के ज़रिए किया जाएगा। इससे पात्र किसानों को ऋण (कर्ज) मिलने में मदद मिलेगी। किसान ऋण पोर्टल (केआरपी) को कई सरकारी विभागों के सहयोग से विकसित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत घर-घर केसीसी अभियान और एक मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर किसान ऋण पोर्टल, घर-घर केसीसी अभियान और विंडस मैन्युअल के विमोचन पर कहा, "महामारी के दौर में जब सारी अर्थव्यवस्था थम गई थी वहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कृषि अर्थव्यवस्था ने देश को बल प्रदान किया।