सीतापुर। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र जल्द तय हो जाएंगे। इन केंद्रों के लिए आपत्तियों का समय निकल चुका है। इस दौरान एक भी आपत्ति नहीं हुई है। इससे पहले से निर्धारित 146 केंद्रों पर मुहर लगने की उम्मीद है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जिले में 158 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। इन केंद्रों में तमाम खामियां थी। कहीं दूरी अधिक थी तो कहीं संसाधनविहीन कॉलेजों को केंद्र बना दिया गया था। इस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन केंद्रों को हटाकर उनकी जगह पर नये केंद्र प्रस्तावित किए थे। साथ ही इनकी संख्या घटकर 146 कर दी थी। डीएम ने दोबारा एसडीएम से सत्यापन करवाकर इनकी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। उसके बाद 30 दिसंबर तक इन नये केंद्रों पर आपत्तियां मांगी गई थी। जिसमें किसी भी कॉलेज को लेकर कोई आपत्ति नहीं आई है। इससे उम्मीद है कि जिले से भेजे गये 146 परीक्षा केंद्र पर फाइनल मुहर लग जाने की उम्मीद है। यह दो दिन के अंदर तय हो जाएंगे।