*सामूहिक विवाह के लिए 850 आवेदन मिले पात्र* सीतापुर। सामूहिक विवाह योजना के तहत 850 आवेदन पात्र मिले हैं। सामूहिक विवाह इस माह के अंतिम सप्ताह या अगले साल की शुरुआत में होगा। इसके लिए संबंधित परिवारों की ओर से ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। अभी तक आए आवेदनों की जांच में संबंधित बीडीओ और ईओ ने तकरीबन 850 आवेदनों को सही पाया है। इन्हें जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजा गया है। सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत जरूरतमंद बेटियों का विवाह सरकारी खर्च पर कराया जाता है। इसके लिए ऑनलाइन प्राप्त 1486 आवेदनों में से 850 को पात्र मिले हैं। अब जिला समाज कल्याण अफसर की ओर से इन पात्र आवेदनों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद इसे लॉक किया जाएगा और सूचना लाभार्थी को भेजी जाएगी। साथ ही विवाह के लिए तय तिथि की जानकारी दी जाएगी। बेहटा ब्लॉक में सर्वाधिक 63 आवेदन पात्र मिले हैं। महमूदाबाद नगर पालिका में सबसे कम नौ आवेदन पात्र हैं।