पिसावां(सीतापुर)। विद्युत उपकेंद्र में केबल फुंकने से करीब 150 गांवों की बिजली गुल हो गई है। दिनभर मरम्मत का काम चलता रहा। लेकिन देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। सुबह के समय बिजली न आने से कई जगहों पर पेयजल संकट भी गहराया गया। रात करीब तीन बजे पिसावां फीडर की ट्राॅली से जुड़ा केबल फुंक गया। जिसके बाद गुरसंडा व बहादुरनगर फीडर की सप्लाई भी बंद कर दी गई। बिजली विभाग की एक टीम मरम्मत करने में जुट गई। ये लोग दिनभर मरम्मत का काम करते रहे लेकिन शाम तक आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। इस वजह से सुबह के समय घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। घरों के इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गए। दिनभर व्यापारी बिजली आने का इंतजार करते रहे। मोबाइल भी ठप होने से लोग एक दूसरे से संपर्क नहीं कर सकें। अवर अभियंता लक्ष्मी नारायण ने बताया कि फॉल्ट ठीक की जा रही है।