मतदाता बनने की रेस में आगे चल रही है। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत करीब डेढ़ महीने तक चले पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिले की 31932 महिलाओं ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है। महिलाओं ने वोटर बनने के सर्वाधिक 31932 फॉर्म भरे हैं। दूसरे स्थान पर युवा हैं। 18 से 19 वर्ष की आयु के 25 हजार 966 युवाओं ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है। मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। बीते 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक दावा और आपत्ति प्राप्त किए गए हैं। इनमें से सर्वाधिक फार्म-6 महिलाओं ने भरे हैं। इससे यह साबित होता है कि महिलाओं और युवाओं में मतदाता बनने के लिए अधिक उत्साह है। इसके अलावा 23 दिव्यांगों ने भी आवेदन किया है। वहीं, जिले में इस अभियान के तहत कुल 67 हजार 248 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया है।