सीतापुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में चले अभियान में टीबी के 179 मरीज मिले हैं। अब विभाग इन मरीजों का निशुल्क इलाज करवाएगा। 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक पूरे जिले में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर संभावित लक्षण वाले मरीजों की पहचान की। जिसके बाद चिह्नित इन रोगियों की टीबी की जांच की गई। जिसमें 179 टीबी रोगियों की पुष्टि हुई है। इन सभी का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण के बाद उपचार भी शुरू करा दिया गया है। यह अभियान अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, ईंट-भट्ठे, निर्माणाधीन भवन, फल व सब्जी मंडी, क्रेशर, बाल संरक्षण गृह व मजदूर बाजार आदि स्थानों पर चलाया गया।