सीतापुर। 3200 उपभोक्ताओं के मीटर खराब पड़े हैं। इसके चलते इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल अनुमानित दिया जा रहा है। अब इन मीटरों को अभियान चलाकर बदला जाएगा। जिले में नए मीटर का स्टॉक आ गया है। पावर कॉर्पाेरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बुधवार को वीडियो क्रांफेंसिंग के जरिए समीक्षा की। अधिशासी अभियंता द्वितीय दिलीप कुमार गुप्ता को निर्देश दिए कि खराब मीटरों को जल्द बदला जाए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 3200 मीटर खराब हैं। इनको बदलने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन मीटर जिले में न होने की वजह से ये बदले नहीं जा सके थे। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी कनेक्शनधारक अनमीटर्ड न रहें। उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के अनुसार ही बिल दिए जाएं। इसके बाद अधीक्षण अभियंता नंदलाल ने अधिशासी अधिकारियों के साथ विद्युत वितरण मंडल द्वितीय में बैठक की।