सीतापुर। सिटी उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों में बुधवार को पांच घंटे बिजली गुल रही। इसके चलते कारखानों में कामकाज ठप रहा। घरों में रखे इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए। आटा चक्की न चलने से भी परेशानी बढ़ गई। सिटी उपकेंद्र में बुधवार को मरम्मत का काम प्रस्तावित था। इसके चलते सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शटडाउन लिया गया था। इस कारण आलमनगर, गदियाना, पुराना सीतापुर सहित 25 मोहल्लों में बिजली गुल रही। आटा चक्की चलाने वाले महेश ने बताया कि पांच घंटे की कटौती के कारण तमाम लोगों को समय से उनका गेहूं पीसकर नहीं दे सका। अब रात में काम करना पड़ेगा। इसी तरह अन्य कुटीर उद्योग-धंधे भी प्रभावित हुए। एसडीओ रवि गौतम ने बताया कि दोपहर तीन बजे के बाद बिजली आपूर्ति सुचारु हो गई।