सीतापुर जिला अस्पताल के नए भवन की जमीन पर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी। इसके बाद मंगलवार को सदर एसडीएम ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने नजूल की 13 बीघा 14 बिस्वा जमीन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दी। उन्होंंने मेबेल जोंस जूनियर हाईस्कूल के पास सीएमओ को बुलाकर कागजी कार्यवाही पूरी की। इससे अब जल्द शासन की टीम आकर मौका मुआयना करेगी। इसके बाद अस्पताल बनने की कवायद शुरू हो जाएगी। एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने कहा कि यह कार्यवाही नजूल की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के लिए एक नजीर है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है। यह अंग्रेजों के जमाने का बना है। 133 साल पुरानी बिल्डिंग में चल रहा है। एक तो जगह की कमी और पुराना भवन होने के चलते मरीजों को इलाज के दौरान काफी दिक्कतें आती है।