सीतापुर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने के मामले में भले ही सीतापुर लखनऊ मंडल में प्रथम हो। लेकिन जिले के हालात ठीक नहीं हैं। पायलेट प्रोजेक्ट शुरू होने के 15 दिन बीत जाने के बाद महज 319 शिक्षक ही टैबलेट का उपयोग कर रहे हैं। समीक्षा में प्रगति कम मिलने पर शासन ने बीएसए को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों की टैबलेट के जरिए ऑनलाइन हाजिरी लगेगी। स्कूल के 12 रजिस्टर ऑनलाइन किए जाएंगे। लखनऊ मंडल में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना 20 नवंबर से जिले में शुरू हुई थी। शासन स्तर से लगातार मॉनीटरिंग हो रही है। अगर चार दिसंबर की बात की जाए तो जिले में केवल 282 शिक्षकों ने ही टैबलेट के जरिए स्कूल खुलने व बंद होने तक की हाजिरी अपलोड की। इसी तरह एमडीएम में 263 शिक्षकों ने बच्चों की खाना खिलाने की ऑनलाइन जानकारी अपलोड की।