लहरपुर। तंबौर मार्ग स्थित गोबरैया नदी पर बन रहे पुल का निर्माण अधर में है। यह हाल तब है जब पिछले दिनों लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अभियंताओं को तलब कर पुल का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए थे। अभियंताओं ने तत्काल काम शुरू करने और फरवरी 2024 तक इसे पूरा कर लेने की बात कही थी। लेकिन दौरे के 10 दिन बीत जाने के बावजूद निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। केदार टांडा गांव निवासी सुधाकर मिश्रा ने बताया कि पुल निर्माण की धीमी गति होने से स्थानीय निवासियों सहित सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहजादपुर के ग्राम प्रधान मेडी लाल ने बताया कि कुछ मशीनें पुल पर आईं हैं, लेकिन वह खड़ी हैं। वहीं, 5 करोड़ की लागत से बन रहे पुल पर कोई भी कार्य के संबंध में सूचना नहीं दर्शाई गई है। ग्राम रैघटा पलौली निवासी जगजीवन प्रधान ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से हम सभी लोग पुल के क्षतिग्रस्त होने से परेशान हैं।