खैराबाद। थाना क्षेत्र में चोर ने हाइवे स्थित एक कार शोरूम से तीन लाख रुपयों के पुर्जे चोरी कर लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के नेशनल हाइवे 24 पर स्थित जमैय्तपुर गांव में मारूति कार का एक शोरूम है। चोर रविवार देर रात टीनशेड काटकर घुसा। चोर ने शोरूम के स्पेयरपार्ट स्टोर से करीब तीन लाख रुपये के पुर्जे चोरी कर लिए। इसकी भनक शोरूम के कर्मचारियों को तब लगी जब वह सोमवार सुबह आए। कर्मचारियों ने देखा कि स्टोर रूम की छत की टीन कटी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने वाला चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। महाप्रबंधक सर्विस अनुराग मिश्रा ने बताया कि पुर्जों का ऑडिट चल रहा है। लगभग तीन लाख रुपये के पुर्जे चोरी हुए हैं। एसओ नीरज सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द खुलासा किया जायेगा।