सीतापुर। जिला अस्पताल में सोमवार को करीब 60 मरीज बिना जांच कराए वापस लौट गए। मरीजों व तीमारदारों के अनुसार 12 बजे के बाद पैथोलॉजी में न तो सैंपल लिए गए न ही एक्सर-रे व अल्ट्रासाउंड के लिए पर्चे जमा किए गए। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते अस्पताल पहुंचने में समस्या व देरी हुई लेकिन अस्पताल कर्मी नहीं माने। मरीजों को इसके लिए अब मंगलवार को भी चक्कर काटना पड़ेगा। जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे से ओपीडी की सेवाएं प्रारंभ हो जाती हैं। सोमवार को सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके चलते दूरदराज से आए मरीज काफी देर से अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों से परामर्श लेकर जब वे जांच कराने पहुंचे तो उन्हें मायूसी हाथ लगी। महोली से आए रमेश ने बताया कि कई दिन से पेट दर्द है, फिजीशियन ने एक्स-रे करवाने की सलाह दी थी।