मुझे मनरेगा भुगतान पंजिका दिखाइये...जैसे ही सीडीओ निधि बंसल ने महमूदाबाद ब्लॉक के लेखा सहायक मनरेगा से यह कहा, वह सकपका गए। किसी तरह भुगतान पंजिका सीडीओ के सामने रखी गई। रजिस्टर में मनरेगा भुगतान की तारीखें नहीं अंकित मिलीं। वहीं, एफटीओ अंकन पंजिका में बाबूपुर ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक जय कुमार के हस्ताक्षर नहीं मिले। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। उन्होंने कर्मचारियों को रजिस्टर पूरा करने के निर्देश दिए। सीडीओ शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के बाद महमूदाबाद ब्लॉक का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने सीएम सामूहिक विवाह योजना संग सोशल सेक्टर की अन्य योजनाओं की प्रगति जानी। सीडीओ निधि बंसल ने सबसे पहले मीटिंग हॉल देखा। इसके बाद वह एडीओ समाज कल्याण प्रेमचंद्र के पटल पर पहुंचीं। सीएम सामूहिक विवाह योजना, वृद्धा, विधवा पेंशन आदि के प्राप्त आवेदन व निस्तारण की जानकारी ली।