विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। नए वोटर बनने के साथ ही अपात्रों के नाम हटाने और त्रुटियों को सही कराने के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। यह कार्य नौ दिसंबर तक चलेगा। रविवार को विशेष अभियान दिवस बूथों पर आयोजित किया गया। 40 हजार लोगों ने वोटर बनने का आवेदन किया है। युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह है। इनकी ओर से 33 हजार आवेदन किए गए हैं। 27 अक्तूबर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। तीन दिसंबर को बूथों पर विशेष अभियान दिवस हुआ। लोगों की ओर से बीएलओ को दावा और आपत्ति दिए गए। नए वोटर बनने के लिए अबतक करीब 40 हजार आवेदन आए हैं। महिलाओं और युवाओं में नए वोटर बनने का उत्साह अधिक है। महिलाओं की ओर से वोटर बनने के लिए 18302 फार्म भरे गए हैं, जबकि वोटर बनने के लिए 18 से 19 साल के 14749 युवाओं ने फार्म जमा किए। 22 दिव्यांगों ने वोटर बनने को आवेदन किया है। सीतापुर विधान सभा में नायब तहसीलदार सदर महेंद्र सिंह ने जनता कन्या पाठशाला, सरस्वती विद्या मंदिर सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया। यहां बीएलओ मौजूद मिले। दावा और आपत्ति भी दाखिल किए गए थे। नायब तहसीलदार खैराबाद ने हरगांव विधान सभा के बूथों को देखा।