किसान सहकारी चीनी मिल महमूदाबाद का उद्घाटन हो गया, लेकिन तैयारियां अधूरी होने से पेराई अब तक शुरू नहीं की जा सकी है। मिल गेट पर सन्नाटा पसरा है। 16 हजार से अधिक किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। जिले में पांच चीनी मिलें हैं। इनमें चार निजी, एक सरकारी है। निजी चीनी मिलों ने नवंबर में ही पेराई सत्र शुरू कर दिया था। लेकिन महमूदाबाद की किसान सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र अब शुरू नहीं हुआ। पेराई शुरू न होने के पीछे मिल प्रशासन मशीनों की मरम्मत का हवाला दे रहा है। मिल गेट के लिए 15 हजार क्विंटल का इंडेंट रविवार को जारी किया गया है, लेकिन मिल के 26 गन्ना क्रय केंद्रों का इंडेंट अभी जारी नहीं किए जाने से हाल-फिलहाल पेराई शुरू होने पर संशय बरकरार है। मिल न चलने से किसानों का गन्ना खेत में खड़ा है। खेत खाली न कर पाने से किसान रबी की बोआई नहीं कर पा रहे हैं।