सीतापुर में परिषदीय विद्यालय की सुविधाओं में इजाफा होगा। कंपोजिट ग्रांट से स्कूलों में टाइलीकरण, रंग-रोगन सहित कई विकास कार्य होंगे। इन पर 16.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन से बजट मिलते ही स्कूलवार डिमांड लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले के करीब 3500 परिषदीय विद्यालयों में कहीं पर रंग-रोगन नहीं है तो कहीं पर फर्श टूटी पड़ी है। स्कूल की छोटी-मोटी समस्याओं के लिए बजट की कमी आड़े आती थी। इस पर शासन ने जिले को 16.42 करोड़ का बजट आवंटित किया है। यह बजट सीधे विद्यालय के खातों में भेजा जाएगा। इस बजट से स्कूल परिसर में शौचालय व कमरों में टाइलीकरण कराया जाएगा। परिसर की रंगाई-पुताई भी होगी। प्राथमिक चिकित्सा के लिए बाॅक्स खरीदा जाएगा। स्कूल में अलमारी, डबल लॉक, सहित अन्य सुविधाओं बढ़ाई जाएगी। अब विद्यालयों से डिमांड ली जाएगी। उसके बाद विद्यालयवार बजट दिया जाएगा।