सिधौली तहसील मुख्यालय से महज तीन किमी. की दूरी पर स्थित साधन सहकारी समिति, जुधौरा में शनिवार को ताला लटका मिला। इससे नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया। खाद की आस में पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले शुक्रवार को भी केंद्र बंद था। कई किसानों ने घर में रखा गेहूं व धान बेचकर केंद्र प्रभारी सुरेश श्रीवास्तव के पास खाद के लिए अपना पैसा जमा कर दिया था। अब समय पर खाद ही नहीं मिल पा रही है। सचिव भी दो दिनों से लापता हैं। उनका नंबर स्विच ऑफ है। केंद्र पर पहुंचे किसान बेनीपुर निवासी संजीव, बकरापुर भंडिया के आर्यन शुक्ला, पिपरा के राम नरेश व अन्रू ने बताया कि प्राइवेट दुकानों पर खाद मिल रही है। यदि यह पता होता कि खाद नहीं मिलेगी और खेत सूख जाएंगे, तो हम अपना पैसा केंद्र प्रभारी के पास जमा ही न करते। निजी दुकान से खाद खरीद लेते।