इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में क्रेशर मशीन पर गन्ना बेचने गए किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर मौत हो गई। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया है। क्षेत्र के गांव तिहार में महालक्ष्मी शुगर मिल मौजूद है। बुधवार रात थाना मितौली के गांव ओडहरा निवासर महेश (47) गांव के ही जगदीश प्रसाद का ट्रैक्टर-ट्रॉली किराये से लेकर गन्ना भरकर लाया था। बृहस्पतिवार को अज्ञात कारणों के चलते महेश अचानक गन्ना भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।