खैराबाद थाना क्षेत्र के समदेपारा मोड़ पर गुरुवार को एक फोर्ड फिगो कार और ट्रक की भीषण टक्कर में कार सवार चार लोग काल के गाल में समा गए। चार मृतकों में पिता रामदास मौर्य संग उनके दोनों पुत्रों अवनीश व अंकुर की मौत हो गई। हादसे के बाद हाहाकार मच गया और लोग काफी संख्या में मौके पर जमा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक से टकराने के बाद कार ट्रक के नीचे आ गई। इसी वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान ट्रक पर लदे सीवर पाइप भी कार पर गिर गए। इस भीषण हादसे में कार सवार चारों रिश्तेदारों की मौत हो गई। यह भी पता चला कि कार सवार थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 24 पर समदेपारा मोड़ पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर ईंधन डलवाने जा रहे थे।