मास्टरबाग, बिसवां में महाराजनगर से पक्के तालाब तक 14 लाख रुपये खर्च कर बनाई गई सड़क 10 दिन भी नहीं टिक पाई। करीब 800 मीटर लंबी यह सड़क बनने के तुरंत बाद ही उखड़ने लगी है। इससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जांच व कार्रवाई की मांग उठाई है। बिसवां के महाराज नगर से पक्के तालाब तक 800 मीटर लंबी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने 14 लाख रुपये से कराया है। विभागीय सूत्र बताते हैं, कि सड़क निर्माण में 2 सेमी. मोटी सतह बनाई जानी थी। लेकिन ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई। मानक से कम सामग्री लगाकर सड़क बना दी गई। सड़क निर्माण का काम दिवाली के दिन पूरा किया गया। जबकि सड़क अभी से उखड़ने लगी है।