खैराबाद स्थित धनीपुर की एमबी फ्लोर मिल में रिमोट से हो रही बिजली की चोरी का मामला पकड़ में आने के बाद अब बड़े उपभोक्ताओं के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। मंगलवार को सिनेमाहाल व एक शोरूम में चेकिंग की गई। हालांकि यहां सब कुछ सामान्य मिला। अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता व विजिलेंस की टीम ने नैपालापुर इलाके में चल रहे एचसीएम सिनेमाहाल की जांच की। बिजली आपूर्ति को लेकर खंभे पर लगे मीटर को चेक किया। उसके बाद अंदर लगे मीटर से रीडिंग का मिलान किया। इसके बाद महिंद्रा शोरूम में जांच की। इन दोनों स्थानों पर विजिलेंस टीम ने करीब दो घंटे तक चेकिंग की। अधिशासी अभियंता ने बताया इस दौरान सबकुछ सामान्य मिला है।