बिसवां में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदने के बाद दुरुस्त नहीं कराई जा रही हैं। इससे लाखों की लागत से गांवों में बनाई गई सीसी व इंटरलॉकिंग सड़कें बर्बाद हो रही हैं। सड़कों की सूरत बिगड़ने से आवागमन में ग्रामीणों को दिक्कतें भी उठानी पड़ रही हैं। दरअसल, ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पानी की टंकी बनाई जा रही है। पक्की सड़कों को खोदकर वाटर पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद सड़कों की ठीक से मरम्मत नहीं कराई जाती है। ग्रामीण रामशंकर सिंह, राज प्रताप राजवंशी, शिव रस्तोगी, राजेश प्रजापति ने बताया कि जब गांवों में इन दिनों पाइप लाइन बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है।