मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला मरीजों के लिए बेअसर हो रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज की सुविधा न होने से मरीज बिना इलाज कराए ही लौट रहे हैं। जिला अस्पताल व सीएचसी से जांच कराना मजबूरी हो गया है। यह हकीकत रविवार को जिले के 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेले में दिखी। शहर के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हकीकत परखी गई तो किसी भी केंद्र पर होम्योपैथ, आयुर्वेद्ध व एलोपैथ के चिकित्सक नहीं मिले। इसके अलावा जांच की सुविधाएं भी नदारद रहीं। मरीजों को कामचलाऊ दवा देकर दोबारा बुलाया जा रहा है। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि मेले में करीब तीन हजार मरीजों ने इलाज करवाया। जिन केंद्रों पर सुविधाओं की कमी है वहां के मरीजों को सीएचसी रेफर किया जाता है। अगर चिकित्सक नदारद थे जांच करके कार्रवाई की जाएगी।