बिसवां के विभिन्न दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों के साथ ही सरकारी अस्पतालों में 11 वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इससे लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। बिसवां विधायक की निधि से यह वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इसके लिए 69 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। बिसवां क्षेत्र के विभिन्न सरकारी भवनों में प्रतिदिन तमाम लोगों का आवागमन विभिन्न कार्यों के लिए रहता है। इन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 11 स्थानों पर वॉटर कूलर लगाए जाएंगे। यह पहल बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने की है। उन्होंने अपनी निधि से 69 लाख रुपये जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को दिए हैं। संबंधित स्थानों पर वॉटर कूलर लगाने का काम ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिया गया है। काम समय से पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्था को स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 60 फीसदी धन उपलब्ध कराया गया है।