सीतापुर जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है, लेकिन प्रशासन इसको लेकर सजक नहीं हो रहा है। कई ग्रामीण इलाकों में तो डेंगू की दवा का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। इससे लगातार ग्रामीणों की मौत हो रही है। वहीं, लखनऊ की एक शिक्षिका की निकाह के चार दिन बाद डेंगू से लखनऊ में मौत हो गई। खास बात यह है शिक्षिका की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में ही निकाह हुआ था। इस घटना के बाद शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। बिसवां विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय लीलापुरवा में तैनात सहायक अध्यापिका हुमा मेराज की 14 नवंबर को तबियत खराब हुई थी। उन्हें लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां हुई जांच में डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। हालात लगातार बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।