मैं पल्लवी श्रीवास्तव सीतापुर मोबाइल वाणी से आप तुरंत कोई सूती कपड़ा तीन चार तह कर लीजिए और उसको ठंडा पानी में गिला करके निचोड़ लीजिए और उसको पेट पर रखिए गले पर रखिए और माथे पर रखिए आप दो-दो मिनट पर चेंज करते रहिए फिर पानी में गिला करके निचोड़ कर फिर पेट पर रखिए गर्दन पर रखिए माथे पर रखिए। इस तरह आप करेंगे 20 मिनट आधा घंटा में ही बुखार उतर जाएगा । अगर बुखार ना उतरे तो नारियल पानी एक गिलास दीजिए फिर एक डेढ़ घंटा के बाद मौसमी का जूस दीजिए फिर एक डेढ़ घंटे के बाद नारियल का पानी दीजिए फिर एक डेढ़ घंटे के बाद मुसम्मी का जूस दीजिए आप पूरा दिन इस तरह करिए अगर बुखार ज्यादा है नहीं उतर रहा तो अगले दिन भी आप नारियल पानी 1 घंटे के बाद मुसम्मी का जूस और बीच में आप खीरा टमाटर का सलाद दीजिए खाने के लिए। तीसरे दिन बुखार में एक गिलास नारियल पानी और मुसम्मी का जूस दीजिए दोपहर में सलाद दीजिए और फिर खाना खाईए बुखार उतर गया होगा।