मैं पल्लवी श्रीवास्तव सीतापुर मोबाइल वाणी से जिले की जल प्रबंधन प्रणाली अब सिंगापुर मॉडल की तर्ज पर दुरुस्त होगी। इसके लिए सीतापुर नगर पालिका के ईओ वैभव त्रिपाठी को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। वह ट्रेन द ट्रेनर प्रोग्राम के तहत नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आगामी 22 व 23 नवंबर का प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। भारत सरकार के इस कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश से मात्र दो अधिकारियों को नामित किया गया है। जिसमें से एक सीतापुर नगर पालिका के ईओ वैभव त्रिपाठी हैं। ईओ वैभव त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना गौरव की बात है। सिंगापुर को उसकी जल प्रबंधन प्रणाली के लिए जाना जाता है। आज सीतापुर व अन्य शहरों में बड़े पैमाने पर जल प्रबंधन संबंधी समस्याएं मौजूद हैं। ऐसी स्थिति कभी सिंगापुर में भी रही है। सिंगापुर ने अपना एक खास जल प्रबंधन मॉडल विकसित किया है।